Indian Veterans Support Military Action Against Pakistan After Pahalgam Terror Attack यह सतही इलाज, पाकिस्तान का माकूल इलाज करना अभी बाकी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIndian Veterans Support Military Action Against Pakistan After Pahalgam Terror Attack

यह सतही इलाज, पाकिस्तान का माकूल इलाज करना अभी बाकी

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद, पूर्व सैनिकों ने भारत सरकार की 'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ जरूरी कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
यह सतही इलाज, पाकिस्तान का  माकूल इलाज करना अभी बाकी

जाले। दरभंगा जिले के पूर्व सैनिकों का मानना है कि गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की ओर से की गयी 26 लोगों की निर्मम हत्या के मुख्य गुनहगार पाकिस्तान पर भारत सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई उचित एवं फिलहाल सीमित कार्रवाई है। खासकर धर्म पूछकर की गई हत्या से देश आक्रोशित था।देश पर पहलगाम आतंकी हमला एक चैलेंज था, क्योंकि आतंकियों ने सामूहिक नरसंहार कर पीएम मोदी को संदेश बता देने को कहा था। रामपुरा निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर शंभु शरण चौबे कहते हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार की कार्रवाई को पाकिस्तान पर आक्रमण के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ है और यही कारण है कि विदेशों में भी इसका विरोध नहीं हो रहा है। माकूल इलाज अभी बाकी है। हम अपने सैनिकों के इस कारवाई के लिए उनका सैल्यूट करते हैं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता दिनेश ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है। आतंकवादियों को नेस्तानाबूद करना भारत की सेना का संकल्प है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पूर्व सैनिकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। प्रखंड के रतनपुर निवासी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सह अवकाशप्राप्त कैप्टन नवल किशोर ठाकुर कहते हैं कि देश की भावना को समझते हुए भारत सरकार की ओर से की गई कार्रवाई बहुत बढ़िया है। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का यह पहला कदम है। आतंकियों के प्रति ये कार्यवाई जारी रहनी चाहिए। पूर्व सैनिक नायब सूबेदार राम दयाल ठाकुर कहते हैं कि पाकिस्तान पोषित आतंकियों से भारत पिछले 30 साल से भी अधिक समय से पीड़ित है। भारतीय सेना का सैन्य हमला आतंकवाद की कमर तोड़ने की कोशिश है। आतंकवाद के विरुद्ध लिया गया फैसला उचित है। पहलगाम नरसंहार से पूर्व सैनिकों में भी आक्रोश है। खून खौल रहा था। रिटायर्ड होने के बाद भी पूर्व सैनिक पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने का हौसला रखते हैं। पूर्व सैनिक राकेश कुमार ठाकुर, राम प्रमोद ठाकुर, आश नारायण ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, श्याम ठाकुर, राम बाबू ठाकुर, सुरेश ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर आदि पूर्व सैनिकों ने भी इस कार्रवाई की सहारहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।