शादी-शुदा युवती ने फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या
बगरीडीह में एक शादी-शुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 20 वर्षीय सिमराना के रूप में हुई है। परिवार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। युवती पिछले तीन महीनों से मायके में...

डोमचांच निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह में शादी- शुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सिमराना, पति- सफीदुल्ला, रघुनियाडीह निवासी के रूप में हुई है। मायके वालो ने हत्त्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार युवती का लगभग दो साल पहले ही शादी हुई थी। ससुराल में कुछ दिनों से लडाई चल रही थी। युवती के साथ ससुराल वालों ने मारपीट करने बाद युवती तीन महीने से मायके में थी। इसके बाद समाज के लोगों के साथ बैठक कर युवक ने पत्नी को मंगलवार की रात 9.30 बजे लेकर आ गया। इधर परिजनों ने कहा कि बुधवार सुबह फोन कर ससुराल वालों ने युवती को घर के बाहर से घसीट कर घर में मारपीट करने लगा।
जब लड़की को ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे, उस समय मोबाइल पर फोन लगा हुआ था। और लड़की को गला दबा कर युवती को मार कर फांसी का रूप देने की कोशिश किया गया। घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार हैं। इधर युवती की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर शव पलंग पर रखा हुआ था। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।