Operation Sindoor Symbol of PM Modi s Determination for Kedarnath and Badrinath Safety बदरी केदार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: द्विवेदी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsOperation Sindoor Symbol of PM Modi s Determination for Kedarnath and Badrinath Safety

बदरी केदार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: द्विवेदी

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब तक सवा दो लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 8 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
बदरी केदार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: द्विवेदी

बीकेटीसी अध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक देहरादून, मुख्य संवाददाता। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि बदरी केदार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद यात्रा सरल सुगम रूप से चल रही है। पहलगाम हमले के बाद प्रदेश सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा चाक चौबंद की है। पहलगाम में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले के जवाब में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जनभावनाओं के अनुरूप आपरेशन सिंदूर चलाया।

ऐसा कर देश के दुश्मनों को माकूल जवाब दिया है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आह्वान पर श्री बदरीनाथ धाम में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम से विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई है। सवा दो लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन द्विवेदी ने बताया कि अभी तक सवा दो लाख तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए हैं। जिनमें से डेढ़ लाख यात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये हैं। जबकि श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने वालों की संख्या 70 हजार से अधिक है। दो मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए और चार मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले। बताया कि तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षित तीर्थयात्रा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।