Madhubani Ward 13 Faces Severe Road and Cleanliness Issues Amidst Rainy Season जलजमाव व जर्जर सड़क से मिले मुक्ति स्ट्रीट लाइट की कमी से सुरक्षा पर सवाल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Ward 13 Faces Severe Road and Cleanliness Issues Amidst Rainy Season

जलजमाव व जर्जर सड़क से मिले मुक्ति स्ट्रीट लाइट की कमी से सुरक्षा पर सवाल

मधुबनी के वार्ड संख्या 13 में सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। बारिश के दिनों में जलजमाव और गड्ढों की वजह से accidents हो रहे हैं। साफ-सफाई की कमी, नल जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
जलजमाव व जर्जर सड़क से मिले मुक्ति स्ट्रीट लाइट की कमी से सुरक्षा पर सवाल

मधुबनी । मधुबनी शहर के वार्ड संख्या 13 स्थित रहिका सप्ता गांधी चौक बाय मुख्य सड़क की स्थिति वर्षों से बदहाल बनी हुई है। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। खासकर बारिश के दिनों में स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाती है, जब सड़क पर पानी भर जाता है और गड्ढे नजर नहीं आते। स्थानीय निवासी पप्पू साह, सुधा देवी, शिवनाथ कुमार, अमीर यादव का कहना है कि बारिश के मौसम में तो सड़क पर जलजमाव से घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है लेकिन सामान्य दिनों में भी सड़कों पर पानी लगा रहना वार्ड की बदहाली को दर्शाता है।

बारिश के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चों को घरों से बिना जूते के ही घर के लोग गोदी में उठाकर गंदे पानी को पार कराते हैं। सड़क पर जलजमाव से बुजुर्ग और दफ्तर जाने वाले कर्मचारी को जाने में होती परेशानी हैं। गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक सवार अक्सर संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से समस्या: मधुबनी शहर के वार्ड संख्या 13 के रहिका सप्ता गांधी चौक बाय मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट की कमी है, जिससे रात के समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंधेरे के कारण न सिर्फ पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत होती है, बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए भी यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क पर पहले से ही गड्ढों और जर्जर सड़क के कारण दिन में चलना भी मुश्किल है, वहीं रात के समय बिना लाइट के खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार लोग अंधेरे में गड्ढों में गिर जाते हैं या वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। महिलाओं और बुजुर्गों को भी अंधेरे में चलना असुरक्षित महसूस होता है। निरंतर साफ-सफाई नहीं होने से समस्या: शहर के वार्ड संख्या 13 में साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। क्षेत्र में नगर निगम की ओर से नियमित सफाई नहीं की जाती, जिसके कारण गलियों और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। यह कचरा न सिर्फ इलाके की सुंदरता को बिगाड़ता है, बल्कि बदबू और संक्रमण का भी कारण बनता है। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि कचरे की वजह से दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। ग्राहक बदबू और गंदगी के कारण दुकानों के पास रुकना नहीं चाहते, जिससे कारोबार पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। मच्छर और मक्खियों की भरमार से बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका विशेष प्रभाव देखा जा रहा है। 

नल जल योजना अधूरा : वार्ड में नल-जल योजना के अधूरे कार्यों की वजह से लोगों को गर्मी के दिनों में भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। नल-जल योजना शुरु तो हुई थी, लेकिन यह कार्य बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया। कई घरों में नल कनेक्शन तो दिए गए हैं, लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। नाला निर्माण नहीं होने से सड़कों पर जमा है पानी मधुबनी शहर के वार्ड संख्या 13 में नाला निर्माण में अनदेखी हुई है। इससे स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में वर्षों से नाला नहीं बना है, जिसके कारण घरों से निकलने वाला पानी और बरसात का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से यह पानी लंबे समय तक ठहरा रहता है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। घरों के सामने पानी भर जाता है, जिससे लोगों को निकलने में कठिनाई होती है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी के लंबे समय तक जमा रहने से उसमें मच्छर पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का डर लगातार बना रहता है। इलाके में पहले भी कई लोग जलजनित बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक बेपरवाह बना हुआ है। शहर के वार्ड संख्या 13 में साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। क्षेत्र में नगर निगम की ओर से नियमित सफाई नहीं की जाती, जिसके कारण गलियों और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। यह कचरा न सिर्फ इलाके की सुंदरता को बिगाड़ता है, बल्कि बदबू और संक्रमण का भी कारण बनता है।स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि कचरे की वजह से दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। ग्राहक बदबू और गंदगी के कारण दुकानों के पास रुकना नहीं चाहते, जिससे कारोबार पर प्रभाव पड़ रहा है। पास में रहने वाले लोगों को रोज़मर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 बोले जिम्मेदार वार्ड-13 के लोगो को सड़क और नाला निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकाला गया है जल्द ही यह कार्य शुरू किया जाएगा, वही वार्ड की निरंतर साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों को बहाल किया गया है,अगर प्रतिदिन वार्ड की साफ सफाई नहीं होती तो इसकी शिकायत लोग नगर निगम में करे तुरंत ही इस समस्या का निदान किया जाएगा। वार्ड में नल जल को पुन: चालू करने को लेकर टेंडर निकाला गया है और कई वार्डो में नल जल को खराब स्थिति को सही कर पुन: चालू किया गया है। -अरुण राय ,मेयर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।