Brutal Assault on Bride by Dowry Seekers in Bahraich Victim Critical ससुरालीजनों की बेरहमी से पिटाई में घायल लखनऊ रेफर, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBrutal Assault on Bride by Dowry Seekers in Bahraich Victim Critical

ससुरालीजनों की बेरहमी से पिटाई में घायल लखनऊ रेफर

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर पति, ससुरालीजनो, उनके

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 8 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
ससुरालीजनों की बेरहमी से पिटाई में घायल लखनऊ रेफर

बहराइच, संवाददाता। दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर पति, ससुरालीजनो, उनके रिश्तेदारों ने विवाहिता की बेरहमी से जानलेवा पिटाई कर दी। इसकी भनक मायके वालों को लगी तो बड़ी जद्दोजहद कर घायल बेटी को मंगलवार खो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायल की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर लखनऊ केजीएएमयू रेफर कर दिया है। वहां भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बौंड़ी थाने के वेलासपुर निवासी मुनीर अहमद पुत्र ननकऊ ने अपनी बेटी राजिया बानो की शादी तीन साल पहले रानीपुर थाने के अहिराटांड़ निवासी असलम पुत्र इस्लाम से की थी। पीड़ित पिता की शिकायत के अनुसार पति असलम, मुन्नी और मोहम्मद हुसैन व अन्य रिश्तेदार लगातार राजिया से बुलेट बाइक व नगदी की मांग करते थे।

मना करने पर वे उसे गालियां देते और मारपीट करते थे। असलम तलाक की धमकी भी देता था। 6 मई को सुबह करीब 9 बजे आरोपियों ने फिर दहेज की मांग की। राजिया के मना करने पर उन्होंने लात-घूंसों और डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इसकी भनक पिता को लगी तो वह बेटी की ससुराल पहुंचा।काफी जद्दोजहद के बाद गंभीर चोटों के कारण घायल पीड़िता को पहले मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।