Speech Competition Marks 17th Anniversary of Disability Training Center संभाषण में आदित्य सिंह और ऋषभ ने बाजी मारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSpeech Competition Marks 17th Anniversary of Disability Training Center

संभाषण में आदित्य सिंह और ऋषभ ने बाजी मारी

निःशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र (विकल्प) के 17वें स्थापना दिवस पर एक संभाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जसवंत मार्डन स्कूल के अदिति सिंह और ऋषभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 8 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
संभाषण में आदित्य सिंह और ऋषभ ने बाजी मारी

निःशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र (विकल्प) के 17वें स्थापना दिवस पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में जसवंत मार्डन स्कूल के अदिति सिंह और ऋषभ कुमार प्रथम, जीजीआईसी की शाफिया और तमन्ना बिन्नी द्वितीय, एसजीआरआर बसंत विहार की सौम्या चौधरी और अवनि तृतीय रहीं। दून लाइब्रेरी में गुरुवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि मीनाक्षी गंडोत्रा, सविता मोहन, संस्था की संरक्षक डॉ. कमला पंत, विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र पांडेय, भारती पांडे ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष भारती पांडे ने बताया कि संभाषण प्रतियोगिता मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण विशेष बच्चें के विकास के लिए किया गया। मुख्य अतिथि मीनक्षी गंडोत्रा ने कहा कि चुनौती पूर्ण बच्चों के लिये शाब्दिक शिक्षा के साथ सद्भावना भी आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा ने किया, आभार संयोजक सुभाषिणी डिमरी ने दिया। मौके पर सचिव मीनाक्षी लोहानी, महेश पांडे, आरके बहुगुणा, विजय लक्ष्मी अग्रवाल, सरिता बोरा, सुंदर बिष्ट, जगदीश, राजश्री कपूर, प्रेमलता वर्मा, प्रकाश बिष्ट, जामवंती पुष्पवान, शोभा पांडेय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।