भूगोल विभाग की अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का ब्रौसर जारी
गढ़वाल विवि के भूगोल विभाग द्वारा 25 से 27 अक्टूबर तक 46वीं आईआईजी वार्षिक बैठक और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पृथ्वी, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा...

गढ़वाल विवि के भूगोल विभाग ने 46वीं आईआईजी वार्षिक बैठक और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का ब्रौसर जारी किया है। कार्यक्रम के संयोजक एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मोहन सिंह पंवार ने बताया कि गढ़वाल विवि के भूगोल विभाग में 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रथम बार आईआईजी वार्षिक बैठक और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला प्रस्तावित है। बताया कि सम्मेलन में गतिशील पृथ्वी, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर मंथन होगा और शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय भूगोल संस्थान (आईआईजी) की 46वीं वार्षिक बैठक एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग को दी गई है।
आगामी 25 से 27 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित भूगोलविद व पर्यावरण वैज्ञानिक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बदलती तकनीक और सामाजिक परिस्थितियां पर्यावरण पर गहरा असर डाल रही हैं। जहां एक ओर अत्याधुनिक तकनीकों ने जीवन को सरल बनाया है, वहीं दूसरी ओर इनसे उत्पन्न पर्यावरणीय संकट ने पृथ्वी प्रणाली व वैश्विक सामाजिक-आर्थिक ढांचे को प्रभावित किया है। प्रो. एमएस नेगी ने कहा कि यह सम्मेलन राज्य एवं विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और संवाद का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिए विभागीय संकाय, शोध छात्रों व कर्मचारियों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। प्रो. बीपी नैथानी ने कहा कि भूगोल विभाग में इस स्तर का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होना स्वयं में एक उपलब्धि है। कहा कि सम्मेलन में प्रस्तुत शोध पत्रों और विमर्श से पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान की दिशा में उपयोगी सुझाव सामने आ सकते हैं। विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्र की संवेदनशील पारिस्थितिकी को देखते हुए इस आयोजन का विशेष महत्व है। मौके पर प्रो एम एस नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।