Strict Action Against Illegal Water Extraction from Government Wells in Jhummritilaya सरकारी चापाकल में मोटर लगाकर उपयोग करने पर एसडीओ ने की कार्रवाई , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsStrict Action Against Illegal Water Extraction from Government Wells in Jhummritilaya

सरकारी चापाकल में मोटर लगाकर उपयोग करने पर एसडीओ ने की कार्रवाई

झुमरी तिलैया में एसडीओ रिया सिंह ने सरकारी चापाकल से अवैध जलदोहन के मामलों में सख्त चेतावनी दी। गुमो क्षेत्र में मोटर लगाकर पानी खींचने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मोटर जप्त की गई और जुर्माना लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 7 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी चापाकल में मोटर लगाकर उपयोग करने पर एसडीओ ने की कार्रवाई

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर एसडीओ रिया सिंह के निर्देश पर सरकारी चापाकल से अवैध जलदोहन मामलों में कड़ी चेतावनी और दंडात्मक कार्रवाई की गई। बुधवार को गुमो क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सरकारी चापाकल पर मोटर लगाकर अवैध रूप से पानी खींचने की शिकायत पर एसडीओ रिया सिंह ने स्वयं मौके पर जाकर स्थल जांच की। सत्यापन के बाद मोटर जप्त करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सरकारी चापाकल में मोटर लगाकर उपयोग करने वालों में सुनैना तिवारी और जगदीश साव पर पांच-पांच रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसडीओ ने कहा कि सरकारी संसाधनों का निजी उपयोग क्षम्य नहीं है और भविष्य में ऐसी हरकत करने वालों को और भी कड़ी सजा दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सप्लाई के समय कोई मोटर लगाकर पानी अपनी टंकी में भरता पाया गया, तो उस पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इससे अन्य नागरिकों को जल संकट का सामना करना पड़ता है। जांच में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार, सफाई निरीक्षक राजू राम ,रेवेन्यू इंस्पेक्टर शंभू कुमार रजक ,चापाकल प्रभारी लाल मोहन प्रसाद,सुदर्शन श्रीवास्तव लाखन सिंह राजेश कुमार समेत होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।