Operation Sindoor India Attacks Pakistan PM Shehbaz Sharif Says Yesterday 80 Indians Plane कल रात 80 भारतीय विमान... PAK पीएम शहबाज शरीफ ने बताया, कैसे भारत ने बरपाया कहर, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor India Attacks Pakistan PM Shehbaz Sharif Says Yesterday 80 Indians Plane

कल रात 80 भारतीय विमान... PAK पीएम शहबाज शरीफ ने बताया, कैसे भारत ने बरपाया कहर

भारत-पाक तनाव के बीच संसद के सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने दावा किया कि कल रात 80 भारतीय विमान हमले में शामिल थे। मालूम हो कि भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कहर बरपाते हुए कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
कल रात 80 भारतीय विमान... PAK पीएम शहबाज शरीफ ने बताया, कैसे भारत ने बरपाया कहर

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से जोरदार हमला बोला। बीती रात हुई इस कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 90 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए। भारत के इस हमले को कई घंटे बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान में अब भी डर का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारत की ओर से बरपाए गए कहर को स्वीकार किया है और बताया है कि इस हमले में भारत के 80 विमान शामिल थे।

पाकिस्तानी पीएम शरीफ कहना है कि किसी भी हमले से निपटने के लिए पाकिस्तान की सेना तैयार थी। हालांकि, इसकी असलियत इसी बात से पता चल जाती है कि भारत ने बिना किसी दिक्कत के कुछ ही मिनटों में मिसाइलों से हमले करके पाकिस्तान के कई ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और पाकिस्तान देखता ही रह गया। यहां तक कि जैश प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की भी इस हमले में मौत हो गई। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच संसद के सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज ने दावा किया, ''कल रात 80 भारतीय विमान हमले में शामिल थे।'' शरीफ ने आगे कहा कि उनकी सेना को भारत की योजनाओं के बारे में पहले से ही खुफिया जानकारी थी। शहबाज ने कहा, ''हमारे सशस्त्र बल चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर हैं और मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार हैं।''

ये भी पढ़ें:हम बरतेंगे संयम, ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाक; परमाणु धमकी देने वाले FM के बदले सुर
ये भी पढ़ें:मां-बहनों के सिंदूर का बदला… ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी की मां

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की पारदर्शी ढंग से अंतरराष्ट्रीय जांच की पेशकश की थी। वहीं, उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत के हमलों के बावजूद पाकिस्तान ने संयम बरता। इससे पहले, शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।