Grand Ganga Aarti Celebrated at Bajrangbali Temple in Ramapuraami Panchayat गंगा आरती को देख भावविभोर हुए श्रद्धालु, मना वार्षिकोत्सव, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Ganga Aarti Celebrated at Bajrangbali Temple in Ramapuraami Panchayat

गंगा आरती को देख भावविभोर हुए श्रद्धालु, मना वार्षिकोत्सव

26 आमी गंगा नदी के घाट पर गंगा आरती करते बनारस से आए बटुक तरीके से गंगा आरती की और गंगा स्तुति कर गंगा की महत्ता को रेखांकित किया। इससे पूर्व सुबह से ही मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 7 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
गंगा आरती को देख भावविभोर हुए श्रद्धालु, मना वार्षिकोत्सव

दिघवारा निसं। प्रखंड की रामपुरआमी पंचायत के नौरानीपट्टी बजरंगी घाट पर बजरंगबली के मंदिर के 10 वें वार्षिकोत्सव व जानकी नवमी के अवसर पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और इस विहंगम दृश्य को देखने के बाद सबों को प्रसन्नचित और उत्साहित देखा गया। बनारस से पहुंचे आधा दर्शन बटुक ब्राह्मणों ने विधिवत तरीके से गंगा आरती की और गंगा स्तुति कर गंगा की महत्ता को रेखांकित किया। इससे पूर्व सुबह से ही मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया फिर शिवचर्चा व भजन कीर्तन के बाद शाम में गंगा आरती शुरू हुई।

पूर्व विधायक व बिहार प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर गंगा आरती का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश में गंगा जीवनदायिनी व जीवनरेखा है। इसलिए इस नदी को मां का दर्जा दिया गया है और हर व्यक्ति को गंगा की स्वच्छता,निर्मलता और अविरलता बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग करना चाहिए। उधर स्थानीय ब्राह्मणों के मंगलाचरण के साथ गंगा आरती की शुरुआत हुई और फिर रात्रि 8 बजे से एक घंटे तक बटुक ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती की विहंगम प्रस्तुति हुई जिसके साक्षी हजारों श्रद्धालु बने.बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में अपनी उपस्थिति दर्ज की।अंत में बटुक ब्राह्मणों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपेंद्र सिंह, हेमनारायण सिंह, रंधीर सिंह,केदार सिंह,गोपालजी,साधु जी,नरेंद्र सिंह पुटून,ब्रजकिशोर सिंह,विकास गुप्ता,रवींद्र सिंह,ओमप्रकाश सिंह,दीपक गुप्ता,सुनील कुमार,विपिन सिंह,तनुज सौरभ,रंगकर्मी महेश स्वर्णकार,मनोज सिंह,प्रो कन्हैया सिंह,अजय कुमार उर्फ बबलू,गीता कुमारी,सरिता सिंह,शिवा,छाया सिंह व शिवानी आदि सैकङों प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।