Brawl Breaks Out at Wedding in Satjora Village Multiple Injuries Reported बारात में जमकर हुई मार पीट,छह घायल व कई बाइक क्षतिग्रस्त, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBrawl Breaks Out at Wedding in Satjora Village Multiple Injuries Reported

बारात में जमकर हुई मार पीट,छह घायल व कई बाइक क्षतिग्रस्त

पानापुर के सतजोरा गांव में आयी थी बारात विवाद को लेकर दो गुट के लोग आपस में ही उलझ गए दो अलग अलग प्राथमिकी में आधा दर्जन लोग किये गये आरोपित पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सतजोरा गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 7 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
बारात में जमकर हुई मार पीट,छह घायल व कई बाइक क्षतिग्रस्त

पानापुर के सतजोरा गांव में आयी थी बारात पुराने व आपसी विवाद को लेकर दो गुट के लोग आपस में ही उलझ गए दो अलग अलग प्राथमिकी में आधा दर्जन लोग किये गये आरोपित पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सतजोरा गांव में मंगलवार की रात आई एक बारात में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। इस घटना में छह बादकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जबकि इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार सीएचसी में कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चिकित्सकों द्वारा छपरा रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सतजोरा पूरब टोला गांव निवासी पप्पु प्रसाद के घर बारात आयी थी। बारात में आस पास के टोला व गांव के कई लोग बारत में शामिल होने के लिए आए थे। पुराने व आपसी विवाद को लेकर दो गुट के लोग आपस में ही उलझ गए एवं देखते ही देखते दोनों गुटो के बीच जमकर मारपीट होने गयी। मारपीट की घटना में सतजोरा गांव निवासी राजन कुमार, पप्पु कुमार यादव एवं चंदेश्वर राय सोनबरसा गांव निवासी पिंटु कुमार यादव एवं मड़वा बसहियां गांव निवासी विक्रमा महतो, लक्ष्मण महतो, रेणू कुमारी, सुंदरी देवी, पंकज कुमार, टुनटुन महतो, रंजीत प्रसाद सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलो को को उपचार के लिए सीएचसी पानापुर लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक डा. विनोद कुमार द्वारा इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायल चंदेश्वर राय एवं पिंटू कुमार बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया। इस घटना में करीब आधे दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले को लेकर सतजोरा पचहत्तर टोला निवासी चंदेश्वर सहनी एवं सनोज राय के द्वारा दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें आधा दर्जन लोगों आरोपित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।