जमीन विवाद में घायल की पीएमसीएच में मौत,शव पहुंचते ही मचा कोहराम
पेज तीन की लीड बिलखते परिजन नगरा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अफौर गांव में जमीन और मक्के तोड़ने के विवाद को लेकर शनिवार की रात हुए हिंसक हमले में गंभीर रूप से घायल तेरस राम 55 वर्ष की बुधवार को...

नगरा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अफौर गांव में जमीन और मक्के तोड़ने के विवाद को लेकर शनिवार की रात हुए हिंसक हमले में गंभीर रूप से घायल तेरस राम 55 वर्ष की बुधवार को पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा कि परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी फूलपत्ती देवी और पुत्री सबिता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना के संबंध में बताया गया कि तेरस राम और उनके पट्टीदार जीउत राम के बीच लंबे समय से एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
शनिवार की शाम खेत में मक्का तोड़ने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी,जिसे ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था लेकिन देर रात मामला फिर से उग्र हो गया और इसी दौरान जीउत राम,उसका बेटा बिक्की कुमार व बेटी शोभा कुमारी ने मिलकर तेरस राम पर हंसुआ से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल तेरस राम को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया,जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। तीन आरोपियों के खिलाफ नगरा थाना में प्राथमिकी पीड़ित की पुत्री सबिता कुमारी के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिक्की कुमार और शोभा कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं मुख्य आरोपी जीउत राम फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही भूमि विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।