आरपीवाई बीएड कॉलेज में स्टाफ ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
आरपीवाई बीएड कॉलेज में स्टाफ ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. रवि कांत ने प्रोफेशनलिज्म, ई-गवर्नेंस और शिक्षक शिक्षा से जुड़े हालिया चुनौतियों पर विचार साझा किए। उन्होंने...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरपीवाई बीएड कॉलेज में बुधवार को कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ,स्टाफ वेलफेयर सेल के संयुक्त तत्वधान में स्टाफ ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विषय प्रोफेशनलिज्म एन्ड एथिक्स, ई-गवर्नेंस एप्लिकेशन इन द इंस्टीट्यूशन और रीसेंट चैलेंजेज फ़ॉर टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन था। बतौर मुख्य अतिथि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के प्रोफेसर व हेड, डिपार्टमेंट ऑफ टीचर एजुकेशन सह डीन, स्कूल ऑफ एजुकेशन डॉ रवि कांत शामिल हुए। स्वागत प्राचार्य डॉ लक्ष्मी सरकार ने शॉल भेंट कर किया। शुरुआत मुख्य अतिथि,प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। विषय प्रवेश सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने कराया। मुख्य अतिथि डॉ रवि कांत ने तीनों विषयों पर तीन सत्रों में विषय से संबंधित बातों और विचारों को शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मियों के सामने रखा।
उन्होंने कहा कि शिक्षक ही हैं, जिसे अपने विद्यार्थियों के सफल और आगे बढ़ने पर खुशी मिलती है। उन्होंने शिक्षक के नैतिक कर्तव्यों, जिम्मेदारी आदि को विभिन्न उदाहरणों के साथ समझाया। उन्होंने कहा समय के साथ अपने आपको अपग्रेड करते रहना चाहिए। आज के विद्यार्थी को किताबों और कंटेंट से जुड़े सिर्फ कुछ तथ्यों नहीं, बल्कि कुछ हटकर पढ़ाना होगा, ताकि बच्चे उसे रूचि लेकर पढ़ें। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार ने किया। मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार, राजेश पांडेय, मो सेराज, विनोद यादव, किशोर वर्मा, आनंद कुमार, रविभूषण सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मी मिथिलेश कुमार, सुजीत कुमार, शाहिद खान, गौरव सिन्हा, सेण्टू कुमार, कुंदन, चंदन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।