मॉडल अस्पताल: लिफ्ट में होंगे कर्मी तैनात, खुलेगा अतिरिक्त दवा काउंटर
मॉडल अस्पताल: लिफ्ट में होंगे कर्मी तैनात, खुलेगा अतिरिक्त दवा काउंटर मॉडल अस्पताल: लिफ्ट में होंगे कर्मी तैनात, खुलेगा अतिरिक्त दवा काउंटर

मॉडल अस्पताल: लिफ्ट में होंगे कर्मी तैनात, खुलेगा अतिरिक्त दवा काउंटर डीपीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण मरीजों की समस्याओं को दूर करने के दिए सख्त निर्देश फोटो : मॉडल अस्पताल : मॉडल अस्पताल का बुधवार को निरीक्षण करते जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। 47 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन होने के 15 दिन बाद भी व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर नहीं आ सकी है। आए दिन मरीजों और उनके परिजनों को लिफ्ट के खराब होने , दवा वितरण में अव्यवस्था और पार्किंग जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मरीजों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल ने मॉडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लिफ्ट के बार-बार खराब होने और एक भी कर्मी की तैनाती न रहने की शिकायत मिलने पर उन्होंने लिफ्ट में हमेशा एक कर्मी को तैनात रहने का निर्देश दिया। ताकि, तकनीकी खराबी आने पर लिफ्ट में फंसे हुए लोगों को तत्काल बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि मॉडल अस्पताल का उद्देश्य मरीजों को बेहतर सुविधा देना है, न कि उन्हें और परेशान करना। उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक मो इरफान को लिफ्ट के नियमित मेंटेनेंस और ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। दवा काउंटर के पास पंखे लगाने का निर्देश: दवा वितरण व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीपीएम ने पाया कि अस्पताल में केवल एक दवा काउंटर है, जिस पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। खासकर गर्मी के मौसम में मरीजों को धूप में घंटों खड़े रहना पड़ता है। उन्होंने तत्काल एक अतिरिक्त दवा काउंटर खोलने का निर्देश दिया। ताकि, मरीजों की भीड़ को कम किया जा सके। साथ ही दवा काउंटर के पास पंखे लगाने का निर्देश भी दिया। पार्किंग व्यवस्था पर जताई नाराजगी : निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। मरीजों और तीमारदारों के वाहन दवा काउंटर के आसपास खड़े कर दिए जाते हैं। उन्होंने तैनात सुरक्षाकर्मी को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में दवा काउंटर के समीप वाहन नहीं लगने दिए जाए। अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज की सुविधा हमारी प्राथमिकता है और इस तरह की छोटी-छोटी व्यवस्थाएं ही बड़ी परेशानी का कारण बनती हैं। पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल का उपयोग सुनिश्चित कराया जाएगा। डीपीएम ने मॉडल अस्पताल के समीप स्थित पोस्टमार्टम कक्ष का भी जायजा लिया। स्वास्थ्य प्रबंधक को जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कक्ष को शुरू कराने का निर्देश दिया। लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: करीब आधे घंटे तक डीपीएम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीज और उनके परिजनों से बातचीत कर समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि मॉडल अस्पताल जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है और इसका संचालन बेहतर ढंग से होना चाहिए। अस्पताल में मौजूद फार्मासिस्ट, नर्स और अन्य कर्मियों से भी बातें की और उनसे उनकी कार्यशैली व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर्मियों को हिदायत दी कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।