Serious Accident Pickup Truck Hits Motorcycle in Bhagwanpur Haat Injuring Brother and Sister-in-law पिकअप के धक्के से बाइक सवार पर देवर - भाभी घायल , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSerious Accident Pickup Truck Hits Motorcycle in Bhagwanpur Haat Injuring Brother and Sister-in-law

पिकअप के धक्के से बाइक सवार पर देवर - भाभी घायल

भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के एनएच 331 पर बुधवार को नदुआं पोखरा के पास तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक पर सवार देवर - भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप के धक्के से बाइक सवार पर देवर - भाभी घायल

भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के एनएच 331 पर बुधवार को नदुआं पोखरा के पास तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक पर सवार देवर - भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौवां गांव के गिन्नी लाल राम का पुत्र अजय कुमार व उसके भाई रंजीत राम की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। अजय बाइक चला रहा था और उसकी भाभी ज्योति पीछे बैठी थी। घायल अजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल महिला ज्योति कुमारी ने बताया कि वह अपने देवर अजय कुमार के साथ गोरेयाकोठी तिलक समारोह में शामिल के लिए जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।