Grand Completion of Nine-Day Shri Lakshmi Narayan Mahayagya in Nainpura Village श्री वैष्णों माता धाम में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ का समापन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Completion of Nine-Day Shri Lakshmi Narayan Mahayagya in Nainpura Village

श्री वैष्णों माता धाम में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ का समापन

नैनपुरा गांव में श्री वैष्णो माता धाम में चल रहे नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन और विशाल भंडारे के साथ हुआ। विद्वानों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। यज्ञ के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
श्री वैष्णों माता धाम में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ का समापन

पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नैनपुरा गांव में श्री वैष्णो माता धाम के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। काशी से आए श्री ऋतु रंजन त्रिपाठी उर्फ छोटू बाबा एवं अन्य विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ पूर्णाहुति दी गई। इस क्रम में श्रद्धालुओं के यज्ञोपरांत विभिन्न देवी देवताओं को अह्वान किया गया। हवन कार्यक्रम ग्रामीणों के अलावा अन्य गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। नौ दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

वृंदावन से आई प्रवचनकर्ता अर्चना मणी प्रसार ने श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन, राम कथा सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध हुए। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। नौ दिनों तक चलने वाला श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से संपूर्ण नैनपुरा तथा आस पास के गांव भक्ति के सागर में डूबा रहा। यज्ञ में यजमान के रुप में वेदप्रकाश मिश्रा तथा नीलम देवी सहित एक दर्जन लोगों ने पूजा अर्चना और अनुष्ठान में नौ दिनों तक शामिल रहे। योगाचार्य छोटू बाबा ने बिदाई गीत के रूप में बड़ा रे जतानावा से बेदिया बनवानी बेदिया बनाई माई तोहके बोलवानी थर थर कांपत बा शरीरिया नू हो कईसे करी हम विदाई गीत गाया तो पूरा माहौल भाव विहीन हो गया। रात्रि में भव्य झांकी तथा जागरण में हजारों की भीड़ उमड़ी। यज्ञ को सफल बनाने में कमिटी और ग्रामीणों की अहम भूमिका थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।