Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign Development Camps Launched in Siwan District महादलित टोलो लगे शिविर में लाभुकों को योजनाओं का दिया गया लाभ, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDr Ambedkar Comprehensive Service Campaign Development Camps Launched in Siwan District

महादलित टोलो लगे शिविर में लाभुकों को योजनाओं का दिया गया लाभ

सीवान जिले के सभी 19 प्रखण्डों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में विकास शिविर आयोजित किए गए। इस शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभुकों को लाभान्वित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
महादलित टोलो लगे शिविर में लाभुकों को योजनाओं का दिया गया लाभ

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोला में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया गया। इसमें जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। साथ ही लाभुकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिया गया। गौर करने वाली बात है कि जिले के 19 प्रखण्डों के 138 महादलित टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारम्भ किया था। उक्त योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में निवास कर रहे व्यक्तियों को विकास योजनाओं से आच्छादान के लिए जिला के सभी प्रखण्डों में पंचायत स्तर 26 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार व शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को जिले के सभी 19 प्रखण्डों में स्थित 138 महादलित टोलों में शिविर आयोजित किया गया। डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविरों में किये जा रहे कार्यों के अनुश्रवण के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहें। शिविर से पूर्व प्राप्त कई आवेदनों ऑन स्पॉट किया गया निष्पादन महादलित टोला में बुधवार को आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही, पूर्व से प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। जगह-जगह आयोजित शिविर में काफी संख्या में लाभुकों की भीड़ रही। जहां पदाधिकारियों ने लाभुकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कई लाभुकों ने योजनाओं के लाभ के लिए शिविर में आवेदन जमा किए। शिविर में इन योजनाओं जुड़े आवेदन की हुई ऑन स्पॉट कार्रवाई - सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड) - ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन - उज्जवला योजना से आच्छादन - आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प - औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला - प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन - बाल विकास योजना, आंगनबाड़ी - वास-भूमि/बासगीत पर्चा - जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन - सामाजिक सुरक्षा योजनायें - आधार कार्ड निर्माण - बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनायें - कुशल युवा प्रोग्राम /कौशल विकास कार्यक्रम - हर घर नल-जल योजना का आच्छादन - मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना भत्ता - मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली- नाली निश्चय योजना - मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन - प्रधानमंत्री जन-धन योजना / प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना /प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन - बिजली कनेक्शन - जीविका समूह/सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन - अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना - स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता अभियान / सामुदायिक शौचालय / व्यकिगत शौचालय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।