शिकारपुर पावरग्रिड में किया हंगामा
मझौलिया में लाइन मैन अजय कुमार महतो की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद ओझा मठिया के लोग शिकारपुर पावर ग्रिड पर प्रदर्शन करने लगे और मुआवजे की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मुआवजा दिलाया...

मझौलिया। करंट लगने से लाइन मैन अजय कुमार महतो (30) की मौत मंगलवार देर शाम हो गई। इससे आक्रोशित ओझा मठिया के लोगों ने बुधवार की सुबह शिकारपुर पावर ग्रिड पर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया। वे लाइनमैन के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर मझौलिया व पावर ग्रिड के अधिकारी वहां पहुंचे। अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि पावर ग्रिड के घेराव की सूचना पर पुलिस अधिकारी को भेजकर मामला शांत करा दिया है।
मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रतन झा और एसडीओ विकास कुमार से सकारात्मक बात हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार को परिजनों को सौंपा दिया गया। बताते चले कि मंगलवार की संध्या बरवां सेमरा घाट पंचायत के पिपरा गांव में पोल पर बिजली दुरुस्त करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई थी। चार बच्चों से छीना पिता का साथ, रो-रोकर हुए बेहाल मझौलिया। करंट से हुई लाइनमैन अजय कुमार महतो का परिवार घटना के बाद से बेहाल है। उसकी पत्नी संगीता देवी का रोते-रोते बुरा हाल है चार बच्चों और विधवा हुई पत्नी को लोग सांत्वना दे रहे हैं। अजय के पिता मोहन महतो बताते है कि उसे अस्थायी रूप से महज छह हजार रुपये पारिश्रमिक मिलता था। दो लड़कियों में अंजली कुमारी (8), रंजना कुमारी (2), रितिक कुमार (4) और साहिल कुमार (6) वर्ष शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।