गुजरात के वापी से अगवा की गई छात्रा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
गुजरात के वापी से अगवा की गई छात्रा बरामद, आरोपी गिरफ्तार गुजरात के वापी से अगवा की गई छात्रा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

l गुजरात के वापी से अगवा की गई छात्रा बरामद, आरोपी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिशन थाने की पुलिस ने गुजरात के वापी से घर से फरार हुए एक प्रेमी युगल को बरामद कर लिया है। शेखपुरा लाये जाने के बाद अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया गया है। जबकि, नाबालिग छात्रा की मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। मिशन थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि एक अप्रैल को श्यामाचक मोहल्ला निवासी कृष्ण राम का पुत्र श्रवण कुमार नाबालिग छात्रा को बहलाकर ले भागा था। छात्रा को अगवा कर गुजरात के बलसार जिला के वापी में रखे हुए था।
मामले में छात्रा के पिता द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर प्रेमी युगल को पुलिस ने वापी से बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।