प्रवेश वर्मा ने शेयर की ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी वीडियो; 10 सबूत दिखाकर क्या लिखा?
ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुए हमलों से जुड़ी फुटेज का एक कोलाज वीडियो दिल्ली के जल मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले में बुरी तरह तबाह कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इन हमलों में कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों समेत करीब 100 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इन्हीं हमलों से जुड़ी फुटेज का एक कोलाज वीडियो दिल्ली के जल मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।
प्रवेश वर्मा ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के हिस्से हैं, जिनमें पाकिस्तान में हुए हमलों की फुटेज शामिल है। इन फुटेज में आसमान से मिसाइल गिरती और फटती हुई दिख रही हैं। सड़क पर चलती कार के डैशकैम के विजुअल भी शामिल हैं, जो बता रहे हैं कि कैसे देर रात आसमान से कहर बरपा और आतंकी इलाकों में सब बर्बाद कर दिया। वीडियो के साथ ही मंत्री प्रवेश ने लिखा- भारतीय सेना का पराक्रम गूँजता नहीं, गरजता है।
सबूत के तौर पर दिखाए गए ज्यादातर विजुअल्स में धमाकों और बमबारी की फुटेज है। सबूत नंबर 6 के हिस्से में एक शख्स बोलता है- सारी मस्जिद जल गई। इस पर पीछे से आवाज आती है- क्या, तो वीडियो बना रहा शख्स कहता है कि सारी मस्जिद तबाह हो गई। वहीं अगले हिस्से में एक अस्पताल में मची अफरा-तफरी के हालात दिखाई देते हैं। भारी भीड़ और वहां फैली अव्यवस्था को दिखाते हुए वीडियो बना रहा शख्स कहता है कि हॉस्पिटल के अंदर इमरजेंसी की हालत है। इस तरह काफी नुकसान हुआ है।
वहीं अगले हिस्से में एक शख्स सैल्फी कैमरे से वीडियो बनाकर कहता है कि हिन्दुस्तान- पाकिस्तान ने अभी मेरे बहावलपुर सिटी के अंदर जंग शुरू कर दी है। उसने आगे बताया कि मसूद अजहर साहब के मदरसे पर 4 मिसाइल दागे गए हैं। अन्य हिस्से में पाकिस्तान आर्मी के अफसर कबूलते हुए कहते हैं कि पाकिस्तान में कुल 6 जगहों पर टोटल 24 हमले हुए हैं। इस तरह सोशल मीडिया और पाक सेना द्वारा जारी की गई वीडियो के छोटे-छोटे हिस्सों को जोड़कर बनाई गई वीडियो को जल मंत्री द्वारा शेयर किया गया है।