करारा जवाब, सटीक वार; स्वाति मालिवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले
सेना द्वारा किए गए इस हमले पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है। दिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी, आप नेता सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने भी इस हमले पर सेना का समर्थन किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। सेना द्वारा किए गए इस हमले पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है। दिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी, आप नेता सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने भी इस हमले पर सेना का समर्थन किया है।
स्वाति मालिवाल ने एक्स पर हमले से जुड़ी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- करारा जवाब, सटीक वार… भारत की तरफ़ आँख भी उठाई तो मिट्टी में मिला दिए जाओगे। इसके बाद जय हिन्द लिखकर भारतीय झंडा और दिल वाली इमोजी भी बनाई। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा- जय हिंद की सेना। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई। आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को अपनी सेना पर गर्व है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर में आतंकवादी फैक्ट्री चल रही है, इन टैररिस्ट को ट्रेनिंग दी जाती है। इन्हें रेडिक्लाइज किया जाता है। उनको लॉन्च पैड के द्वारा भारत में भेजा जाता है। सौरभ ने कहा कि इस पूरी आतंकी फैक्ट्री को खत्म करके भारत को इस पर कब्जा लेना चाहिए।
गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय सेना के शौर्य और वीरता पर हर भारतीय को गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में 140 करोड़ देशवासी अपने जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, हमारी सेना का साहस, हमारा गौरव है। एकजुट होकर हम आतंकवाद को हराएंगे। जय हिंद, भारत माता की जय।
कैलाश गहलोत ने इंडियन आर्मी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- भारत माता की जय। जय हिन्द। बल्लीमारान से आप विधायक इमरान हुसैन ने ट्वीट करते हुए लिखा- जय हिन्द। हिंदुस्तान ज़िंदाबाद।