Nishikant Dubey statement on Operation Sindoor दो मिनट में पतलून गीली, घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे; ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Nishikant Dubey statement on Operation Sindoor

दो मिनट में पतलून गीली, घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे; ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे

इन हमलों को पाक सेना ने भी स्वीकारा है। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर झारखंड के गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि दो मिनट में पतलून गीली कर दी। घुसकर मारेंगे। बोलकर मारेंगे।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 7 May 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
दो मिनट में पतलून गीली, घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे; ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे

देर रात भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंक ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इन हमलों को पाक सेना ने भी स्वीकारा है। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर झारखंड के गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि दो मिनट में पतलून गीली कर दी। घुसकर मारेंगे। बोलकर मारेंगे।

सांसद निशिकात दुबे ने एक्स पर अनास मलिक नामक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तानी का झूठ, दो मिनट में पतलून गीली। यह 56 इंच के शेर मोदी जी के नेतृत्व का देश है, घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे, हमारी सेना का बाल भी बाँका नहीं होगा। हिंदुस्तान में बैठे घुसपैठिए सोशल मीडिया, यूट्यूब वाले भी सोच समझकर भ्रम फैलाएं, नहीं तो ?

इस ट्वीट से पहले निशिकांत दुबे की तरफ से कई छोटे-छोटे ट्वीट किए गए। इनमें पाक पर हुए हमले का जिक्र करते हुए लिखा गया, 56 इंच। वहीं दूसरे रीट्वीट में पाकिस्तान की मरयम नवाज शरीफ के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा गया, खौफ। तेजस्वी प्रकाश नामक यूजर की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कॉग्रेसी पाकिस्तानी दलाल हैं? ऑपरेशन सिंदूर,कॉग्रेस का तंदूर साबित होगा।

आपको बताते चलें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसकी जानकारी देर रात भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रेस रिलीज़ जारी करके दिया गया है। इधर एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तानियों की तरफ से भी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने लगे हैं। पाक सैन्य और नेताओं के भी बयान सामने आने लगे हैं।