दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजधानी में हाई अलर्ट
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमलों के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट है। यहां के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने बुधवार रात को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 80-90 आतंकियों के मौत की खबर है। इस स्ट्राइक के बाद भारत की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी लगाई गई है। इस दौरान लोगों की सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी मॉनीटर किया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट, बस्ट स्टैंड के साथ सार्वजनिक जगहों पर सावधानी बरती जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इस मामले पर जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी पहले से ही हाई अलर्ट पर है और बुधवार को शाम चार बजे कई एजेंसियां 'मॉक ड्रिल' करेंगी। उन्होंने कहा कि हमने प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने नहीं दिया जाएगा। टीमें महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं और सोशल मीडिया मंचों पर भी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि ऑपरेशने सिंदूर के बाद दिल्ली के साथ ही पूरे देश में सुरक्ष व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स को भी डायवर्ट कर दिया गया है। इस दौरान राजस्थान के दो एयरपोर्ट बीकानेर और जोधपुर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जयपुर की कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। कुछ दिनों में ही चीजें सामान्य हो जाएंगी।