हत्या आरोपित पति को पुलिस ने भेजा जेल
Lucknow News - प्रेमिका से शादी में रोड़ा बनी पत्नी की थी हत्या परिवारीजन व तान्त्रिक की भूमिका

डडाईन खेड़ा में सविता की हत्या में पुलिस ने बुधवार को आरोपित पति को जेल भेज दिया। हत्या के दिन आरोपित पति व देवर युवती को गोसाईंगंज के एक तांत्रिक के पास भी लेकर गए थे। जहां से वापस आते समय ही पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस परिवारीजनों व तांत्रिक की भूमिका की जांच कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपित पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह युवती की रिश्तेदार प्रेमिका से शादी करना चाह रहा था। पत्नी उसमें रोड़ा बनकर विरोध कर रही थी। इसीलिए पति को शक था कि उसकी पत्नी बीते एक महीने से उसके खाने में कुछ मिला दे रही है जिससे वह बीमार रहने के साथ परेशान रह रहा था।
इसी के लिए देवर अजय सोमवार को भाई संजय व भाभी सविता को ईरिक्शा से लेकर गोसईंगंज के शिवलर में एक तांत्रिक के पास गए थे। जहां तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर लौंग दी थी। वहीं से वापस लौटते समय रास्ते में पत्नी से विवाद होने के बाद ईरिक्शा से घटना स्थल के पास उतर गए और खाई में ठकेल कर साड़ी से गला दबाने के साथ बेशुद्ध होने पर ईंट से कूंचकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पति को जेल भेज दिया। वहीं तांत्रिक का नाम सामने आने के बाद पुलिस तांत्रिक को भी हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। साथ ही पुलिस आरोपित पति के परिवारीजनों की भूमिका की भी जांच कर रही है कि वह हत्या में शामिल थे या नही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।