STF Arrests Drug Trafficker with Cocaine and Methamphetamine Worth 30 Lakhs in Lucknow नाइजीरिया से आई कोकिन के साथ तस्कर गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSTF Arrests Drug Trafficker with Cocaine and Methamphetamine Worth 30 Lakhs in Lucknow

नाइजीरिया से आई कोकिन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Lucknow News - लखनऊ में एसटीएफ ने नाइजीरिया से लाई गई कोकिन और मेफेड्रान के साथ प्रेम बाबू उर्फ राज कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 30 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद हुई। वह होटल में काम करता था और मादक पदार्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
नाइजीरिया से आई कोकिन के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ ने नाइजीरिया से लाई गई कोकिन और मेफेड्रान के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 30 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद हुई। सीओ एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक आलमबाग प्रेमनगर निवासी प्रेम बाबू उर्फ राज कुमार को मंगलवार को गाजीपुर प्रेरणा पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि प्रेम बाबू एक होटल में काम करता था। यही से मादक पदार्थ तस्करों से वह जुड़ गया। प्रेम के मुताबिक नाइजीरिया से कोकिन और मेफेड्रान लेकर एक व्यक्ति दिल्ली आया था। प्रेम ने नई दिल्ली पालमपुर पहुंच कर नाइजीरियन से मादक पदार्थ की डिलिवरी ली।

जिसके बाद बस से आरोपित लखनऊ पहुंचा। सीओ ने बताया कि बरामद हुई कोकिन 25 लाख और मेफेड्रान की कीमत 5 लाख के करीब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।