अप्रैल माह में 135 ओवरलोड वाहन किए गए सीज
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी के नेतृत्व में खनन व परिवहन विभाग की टीम ने अप्रैल में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 135 वाहनों को सीज किया गया और 60 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। डीएम ने बताया कि...

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार खनन व परिवहन विभाग की टीम ने अप्रैल माह में संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 135 वाहनों को विभिन्न थानों में सीज करते हुए 60 लाख रुपये बतौर जुर्माना वाहन स्वामियों से वसूल किया। जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि ओवरलोड के चलते जिले में जहां सड़कें खराब हो रही हैं वहीं दुर्घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी होती है। ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने खनन, परिवहन विभाग के अफसरों को ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दे रखा है। इसके तहत खनन व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अप्रैल माह में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किया है।
इसमें जिला खनन अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल, खनन निरीक्षक शत्रुघन सिंह, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल व पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी की संयुक्त टीम ने ओवरलोड वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न थानों में 135 वाहनों को किया। इन वाहनों से 60 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड के विरुद्ध जिले में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी क्यों कि करोड़ो की लागत से बनने वाली सड़कें ओवरलोड के जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और सड़कों पर हादसे भी हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।