15 naxals killed by Security Forces in an ongoing encounter near Karegutta Hills in Bijapur Mission Sankalp Chattisgarh देश के अंदर भी दुश्मन ढेर; छत्तीसगढ़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया, पहाड़ी पर घिरे हैं 1000, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़15 naxals killed by Security Forces in an ongoing encounter near Karegutta Hills in Bijapur Mission Sankalp Chattisgarh

देश के अंदर भी दुश्मन ढेर; छत्तीसगढ़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया, पहाड़ी पर घिरे हैं 1000

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प’ नाम से अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुर, भाषाWed, 7 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
देश के अंदर भी दुश्मन ढेर; छत्तीसगढ़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया, पहाड़ी पर घिरे हैं 1000

छत्तीसगढ़ तेलंगान बार्डर पर नक्सलियों के खिलाफ कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों द्वारा 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की खबर है। ऑपरेशन मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। सर्चिंग जारी है। 15 दिनों से एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। 18 नक्सलियों का शव बरामद हो गया है।

दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज लगातार नजर बनाए हुए है। शाम तक जवान ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा सीआरपीएफ, एसटीएफ़, बस्तर फाइटर के बहादुर जवान लगातार नक्सलियों का घेरे हुए है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब आज ही भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिएपाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।

वहीं नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन संकल्प’ नाम दिया गया है। अधिकारी ने ऑपरेशन संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 15 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक एक हजार से ज्यादा नक्सली सुरक्षा जवानों से घिरे हुए हैं।

राशन-पानी लेकर छुपे बड़े नक्सली लीडर्स

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ को तीन राज्यों के 10 हजार से ज्यादा जवानों ने घेर रखा है। कर्रेगुट्टा पहाड़ में नक्सलियों के टाप लीडर्स के राशन-पानी के रहने की खबर है। इसी सूचना के बाद ऑपरेशन लांच किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को सुरक्षाबल चौतरफा घेरे हुए हैं। ड्रोन और MI 17 हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भी पूरे मामले की जानकारी भी ली जा रही। ऑपरेशन में इससे पहले 4 महिला नक्सली भी एनकाउंटर में मारे जा चुके है। दो जवान भी पहले घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है।

(रिपोर्ट संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।