Minority Family Fleeing Due to Threats from Criminals in Bihar बदमाशों के खौफ से भयभीत परिवार ने लगाई एसपी से गुहार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMinority Family Fleeing Due to Threats from Criminals in Bihar

बदमाशों के खौफ से भयभीत परिवार ने लगाई एसपी से गुहार

खोदावंदपुर के एक अल्पसंख्यक परिवार को बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। परिवार ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है क्योंकि स्थानीय पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 7 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों के खौफ से भयभीत परिवार ने लगाई एसपी से गुहार

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बदमाशों के खौफ से डरा हुआ अल्पसंख्यक परिवार अपना घर बार छोड़कर भागा भागा फिर रहा है। बदमाश उसके पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में स्थानीय पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाकर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ऐसा मामला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 1 का सामने आया है। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 1 स्थित सदर बाजार मुहल्ला निवासी मो साजन की पत्नी सनाज परवीन ने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि उसके पड़ोसी गंडोरी सहनी, गंडोरी सहनी की पत्नी रेखा देवी, उसका पुत्र करण कुमार,पुत्री रूपम कुमारी,रानी कुमारी अन्य दो तीन बदमाशों के साथ उसके घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट भी करते हैं।

पीड़िता ने बताया है कि उसकी झोपड़ी को हटाने के लिए ये सभी लोग दबाव दे रहे हैं और झोपड़ी नहीं हटाने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले ये सभी आरोपी उसके साथ मारपीट किए थे जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। परन्तु, खोदावंदपुर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता से ये सभी आरोपित प्रतिदिन उसके साथ गाली गलौज करते हैं और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इस कारण वह सपरिवार अपना घर छोड़कर भागी-भागी फिर रही है। उसने एसपी से अपने पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।