दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में 99 बच्चे चिह्नित
साहेबगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। 0 से 18 वर्ष के 99 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई, जिसमें हड्डी रोग, नेत्र रोग, कान, नाक, गला और मानसिक रोग के...
साहेबगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में बुधवार को दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गणेश कुमार गौतम ने बताया कि शिविर में प्रखंड क्षेत्र के शून्य से 18 वर्ष आयु के दिव्यांगों ने भाग लिया। इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएन वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वैदेही कुमारी, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी महतो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार ने 99 दिव्यांगों की जांच की। मुख्य रूप से हड्डी रोग के 45, नेत्र रोग के 12, नाक कान एवं गला रोग के 16 तथा मानसिक रोग के 26 बच्चे चिह्नित किये गए।
इस मौके पर बीसीएम ज्ञान शंकर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।