Tragic Accident Driver and Cleaner Die After DCM Crashes into Dumper in Gautam Buddha Nagar किसान पथ पर खड़े डंपर में घुसी डीसीएम, दो भाइयों की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident Driver and Cleaner Die After DCM Crashes into Dumper in Gautam Buddha Nagar

किसान पथ पर खड़े डंपर में घुसी डीसीएम, दो भाइयों की मौत

Lucknow News - दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला गौतमबुद्ध नगर से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
किसान पथ पर खड़े डंपर में घुसी डीसीएम, दो भाइयों की मौत

माल के रैथा स्थित किसान पथ पर बुधवार को खड़े डंपर में डीसीएम घुस गई। टक्कर से डीसीएम का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर व क्लीनर दोनों चचेरे भाई केबिन में ही फंस गए। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद डीसीएम की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला पर तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौतमबुद्ध नगर के जारचा करौदा निवासी ड्राइवर वसीम (34) अपने चचेरे भाई नाजिम (32) के साथ डीसीएम पर परचून का माल लादकर झारखंड जा रहे थे। सुबह आठ बजे वह माल के रैथा स्थित किसान पथ पर पहुंचे ही थी तभी बालू लदे खड़े डंपर में डीसीएम घुस गई।

टक्कर से डीसीएम का अगला हिस्सा अंदर की ओर घुस गया। ड्राइवर व क्लीनर केबिन में ही फंस गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने क्रेन की मदद से केबिन काटकर दोनों को बाहर निकाल गया। लेकिन तब तक वसीम और नाजिम की मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया डंपर और डीसीएम को किसान पथ से हटवाया गया। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो माह पहले हुई थी नाजिम की शादी पोस्टमार्टम हाउस आए नाजिम के रिश्तेदार ने बताया कि नाजिम की शादी दो माह पहले हुई थी। दर्दनाक हादसे में उसकी जान चली गई। नाजिम की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी बिलख पड़ी। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।