Drone Survey to Assess Drainage Systems in Deoria District निकायों में ड्रोन कैमरे से होगा नालियों का सर्वे, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDrone Survey to Assess Drainage Systems in Deoria District

निकायों में ड्रोन कैमरे से होगा नालियों का सर्वे

Deoria News - देवरिया जिले के सभी निकायों में नालों और नालियों का ड्रोन कैमरे से सर्वे किया जाएगा। इससे नालों की गहराई, चौड़ाई और लंबाई की जानकारी मिलेगी। सफाई कार्य पूर्ण होने के बाद सर्वे का लक्ष्य 20 मई तक पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 7 May 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
निकायों में ड्रोन कैमरे से होगा नालियों का सर्वे

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के सभी निकायों में बने नाले व नालियों का ड्रोन कैमरे से सर्वे कराया जाएगा। जिससे उसकी हकीकत का पता कर साफ-सफाई के साथ ही नालों का निर्माण कार्य कराया जा सके। वहीं सर्वे करने के बाद नालों की गहराई,चौड़ाई व उसके लम्बाई निदेशालय को उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद देवरिया व नगर पालिका परिषद गौरा बरहज समेत जिले में पड़ने वाले सभी नगर पंचायतों में बने छोटे, मझोले व बड़े नाले व नालियों का ड्रोन कैमरे से सर्वे करने का निर्देश निदेशालय से प्राप्त हुआ है। जिसके तहत निकायों के सभी नाले व नालियों का ड्रोन कैमरे से सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है।

ऐसे में जिन नालों का सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है वे तथा जिन नालों का सफाई कार्य न होने के कारण पूर्व में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हो इन सभी नालों का ड्रोन कैमरे से सर्वे कराया जाएगा। जिससे इन नालों की हकीकत का पता चल सकेगा और जहां भी नाली व नाले की कोई समस्या होगी वहां, उसके समाधान के उपाए किए जा सकेंगे। वहीं सर्वे होने के बाद नालों की लम्बाई, चौड़ाई व गहराई की फोटोग्राफ व वीडियोग्राफ पेनड्राइव में करके निदेशायल को उपलब्ध कराया जाएगा। नालो व नालियों का सर्वे कार्य 20 मई तक पूरा करने का निदेशालय से सभी निकायों को निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके बाद निदेशायल द्वारा एक टीम गठित कर नालों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। ----------------- निदेशालय से सर्वे करने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके तहत नगर क्षेत्र के नालों का सर्वे होना है। सर्वे में नालों की गहराई व चौड़ाई पता लगाया जाएगा। संजय कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।