बाल रोग विभाग में काफी संख्या में पहुंच रहे हैं बुखार से पीड़ित बच्चे
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को ओपीडी में लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां परिजन घंटों इंतजार करने के बाद बच्चों को डॉक्टर...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में बाल रोग विभाग की ओपीडी में मंगलवार को बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक रही। परिजन चिकित्सक कक्ष के बाहर आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद बच्चों को लेकर डॉक्टर तक पहुंच सके। सर्जरी व हड्डी विभाग में भी मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। वहीं महिला में चिकित्सक कक्ष में घुसने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों से तीमारदारों की नोंकझोंक भी हो गई। मौसम में हुए परिवर्तन से मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। सबसे अधिक बुखार से पीड़ित बच्चे ही बाल रोग विभाग के ओपीडी में पहुंच रहे हैं।
मंगलवार को भी बाल रोग विभाग के ओपीडी में बीमार बच्चों की भीड़ अधिक रही, परिजन बच्चों को चिकित्सकों से दिखाने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहे। वहीं ऐसा ही हाल सर्जरी व हड्डी विभाग में भी रहा, सर्जरी विभाग में एक बजे के बाद भी मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। हड्डी विभाग में लगी लाइन के बीच मरीज व तीमारदार आपस में धक्का-मुक्की करते रहे। महिला विभाग में भी मरीजों की भीड़ अधिक रही, चिकित्सक कक्ष के सामने महिलाओं की लम्बी लाइन देखने को मिली। वहीं महिला विभाग के ओपीडी में मरीज के साथ चिकित्सक कक्ष में घुसने के लिए एक तीमारदार स्वास्थ्यकर्मी से भी उलझ गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दो लोगों को अलग किया। -------------------------- चर्म रोगी विभाग की ओपीडी में मरीजों की रही लम्बी लाइन मेडिकल कालेज में इन दिनों चर्म रोग के मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है, खुजली, जलन सहित अन्य चमड़े की समस्या को लेकर मेडिकल कालेज में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को चर्मरोग विभाग के ओपीडी में सुबह से ही लम्बी लाइन लगी रही। मरीज रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची कटाने के बाद चिकित्सक कक्ष के सामने घण्टों इंतजार कर अपने आप को दिखा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।