हमले के बाद बदले सत्यपाल मलिक के बदले सुर, कुछ घंटे पहले ही पीएम मोदी को कह डाला था 'डरपोक'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान में आंतकवादियों पर भारत के जोरदार प्रहार पर खुशी जाहिर की है।
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 10:10 AM

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान में आंतकवादियों पर भारत के जोरदार प्रहार पर खुशी जाहिर की है। कुछ घंटे पहले ही एक इंटरव्यू में मोदी सरकार पर निशाने साधने वाले सत्यपाल मलिक ने अब सरकार के साथ एकजुटता जाहिर की है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर मलिक को उनके बयानों को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
सत्यपाल मलिक ने एक पोस्ट में लिखा,'भारतीय सेना पर गर्व है।' इसके करीब एक घंटे बाद उन्होंने एक और प्रतिक्रिया दी और कहा, 'भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। मैं इस कार्यवाही का स्वागत करता हूं। सभी देशवासी पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। जय हिंद।'
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।