केएल राहुल ने बताई बेटी के नाम के पीछे की कहानी, कहा- अथिया को मनाने में समय लगा
KL Rahul Athiya Shetty: केएल राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवाराह क्यों रखा। उन्होंने ये भी बताया कि पहले अथिया अपनी बेटी का नाम इवाराह नहीं रखना चाहती थीं।

क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी बेटी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपनी बेटी का नाम इवाराह रखने के लिए तैयार नहीं थीं। फिर वह कैसे मानीं?इस सवाल का जवाब केएल राहुल ने बीते दिन अपने प्रशंसकों और मीडिया से बातचीत में दिया है। उन्होंने अपनी बेटी के नाम के पीछे की पूरी कहानी बताई है।
केएल राहुल के फैन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में वह कहते हैं, “यह एक ऐसा नाम था जो मुझे अचानक सूझा। दरअसल, हम कुछ करीबी दोस्तों द्वारा भेजी गई किताबें पढ़ रहे थे। पढ़ते-पढ़ते मेरे दिमाग में इवाराह आया। मैंने इवाराह को गूगल किया और इसका मतलब जानने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा, "मुझे ये नाम पहली बार में ही पसंद आ गया था, लेकिन मुझे अथिया को मनाने में थोड़ा समय लगा। अथिया के माता-पिता और मेरे माता-पिता को भी ये नाम पसंद आया था। ऐसे में धीरे-धीरे अथिया भी मान गई और उसे भी ये नाम पसंद आने लगा।"
याद दिला दें, पिछले महीने केएल राहुल के जन्मदिन पर अथिया ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया था। बता दें, केएल राहुल और अथिया की शादी 23 जनवरी, 2023 को खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में हुई थी और शादी के दो साल बाद दोनों मां-बाप बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।