हम मुस्लिम को... मुंबई में घर ढूंढने पर अली गोली और जैस्मिन को आई मुश्किल
अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने साथ में रहने का फैसला किया है। हालांकि उन्हें इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। दोनों को आसानी से घर नहीं मिला।

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों काफी समय से साथ हैं और कुछ दिनों पहले ही दोनों ने साथ रहने का फैलसा किया है। अब अली ने बताया कि कैसे उनके लिए घर ढूंढना काफी मुश्किल था। उन्होंने बताया कि कैसे मुस्लिम होने की वजह से उन्हें घर नहीं दिया जाता था। हालांकि अली ने इस दौरान यह भी बताया कि इंडस्ट्री में क्या कभी उन्हें मुस्लिम होने की वजह से कोई मुश्किल आई है या नहीं।
क्या बोले अली
इनकॉन्ट्रोवर्शियल पॉडकास्ट से बात करते हुए अली ने कहा, 'मैंने कभी इंडस्ट्री में भेदभाव नहीं झेला है कश्मीरी होने का नाते। हालांकि मुझे घर ढूंढने में काफी दिक्कत हुई है। आज भी होता है। जैस्मिन और मैं घर ढूंढ रहे थे, लेकिन कई लोगों ने हमें रिजेक्ट कर दिया कहा कि हम मुस्लिम को घर नहीं देते। ज्यादातर लोग बूढ़े थे।'
इंडस्ट्री स्ट्रगल को लेकर बोले
एक्टर ने इस दौरान इंडस्ट्री को लेकर कहा, स्ट्रगल था और हर जगह है, लेकिन शोबिज में हमें काफी निराशा होती है। हमें काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता था ऑडिशन प्रोसेस से लेकर शो में कास्टिंग तक। आज कल लोग सोशल मीडिया की वजह से फेमस हो जाते हैं रील्स बनाकर। कभी तो हमें खुद पर भी शक होने लगता है जब कास्टिंग डायरेक्टर हमें नजरअंदाज करते हैं। लेकिन मुझे इंडस्ट्री से काफी सपोर्ट मिला है। खासकर एकता कपूर ने मुझे बालाजी के हर शो में रखा है। लेकिन स्ट्रगल कभी खत्म नहीं होने वाला है।
अली फिलगाल शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं। उन्हें शो में काफी पसंद किया जाता है। वहीं फैंस काफी समय से अली और जैस्मिन की शादी का इंतजार कर रहे हैं। दोनों का लेकिन अभी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।