ठप पड़ा दीपिका कक्कड़ का बिजनेस, बंद होने जा रहा है उनका ड्रीम प्रोजेक्ट?
Dipika Kakar Dream Project: रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका कक्कड़ का ब्रांड DKI बंद होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि लोगों को उनके ब्रांड के कपड़ों की क्वालिटी पसंद नहीं आ रही है।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का बिजनेस ठप पड़ गया है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। इस बात का दावा रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। दरअसल, दीपिका ने कुछ महीने पहले ही DKI (दीपिका कक्कड़ इब्राहिम) के नाम से एथनिक कलेक्शन का बिजनेस शुरू किया था। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि ये दीपिका का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बंद होने जा रहा है। क्यों? आइए बताते हैं।
DKI होगा बंद?
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने पिछले साल सितंबर या अक्टूबर में अपना ब्रांड लॉन्च किया था। उन्होंने फराह खान को भी अपने ब्रांड के कपड़े दिए थे जिसकी फराह ने अपने व्लॉग में ब्रांडिंग भी की थी। लेकिन अब ये ब्रांड बंद होने जा रहा है। हालांकि, अभी तक न तो दीपिका कक्कड़ ने और न ही शोएब इब्राहिम ने इन खबरों की पुष्टि की है।
लोगों की शिकायत
कहा जा रहा है कि कपड़ों की क्वालिटी की वजह से ब्रांड की इमेज पर असर पड़ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ये दावा कर रहे है कि दीपिका कक्कड़ के क्लोथिंग ब्रांड के आउटफिट की क्वालिटी कीमत के हिसाब से बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। साथ ही इसके डिजाइन भी बहुत साधारण हैं। कई यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि जितने दाम में डीकेआई का एक आउटफिट आता है, उतने दाम में वे दूसरे ब्रांड से दो आउटफिट खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।