हिना खान समेत इन सेलेब्स ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ, लिखा- भगवान…
Operation Sindoor: सेलेब्स ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना समर्थन दिखा रहे हैं और भारतीय सेना के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

बॉलीवुड ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रिएक्ट कर रहा है। दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में छिपे आतंकियों पर भारत ने देर रात हमल किया है। ऐसे में अभिनेता रितेश देशमुख, निमरत कौर, हिना खान, राहुल वैद्य और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की सराहना की है।
सेलेब्स बोले- हम सब साथ हैं
रितेश देशमुख ने लिखा, “जय हिंद की सेना…भारत माता की जय!!! #ऑपरेशन सिंदूर।” मधुर भंडारकर ने पोस्ट किया, “हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।” निमरत कौर ने लिखा, “इसमें हम सब साथ हैं। एक देश। एक मिशन। #जयहिंद #ऑपरेशन सिंदूर।”
भगवान हमारी सेना की रक्षा करे
अनुपम खेर ने लिखा, ‘भारत माता की जय। #ऑपरेशन सिंदूर।’ राहुल वैद्य ने लिखा, ‘भगवान हमारी सेना की रक्षा करे और उन्हें आशीर्वाद दे कि वे आतंकियों को मार गिराने में सफल रहें। जय हिंद।’
दिखाया नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन
हिना खान और अभिषेक कुमार ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो शेयर कर अपना समर्थन दिखाया है। वहीं दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखाया है। उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया और लिखा, #ऑपरेशन सिंदूर #नरेंद्र मोदी #इंडियन आर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।