Tragic Accident in Sant Kabir Nagar Three Youths Die in Motorcycle Crash with Stalled Truck हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Accident in Sant Kabir Nagar Three Youths Die in Motorcycle Crash with Stalled Truck

हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मंगलवार रात को एक ट्रक से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक पर सवार युवकों की पहचान महुली और बस्ती जिले के निवासी के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद शवों को मोर्चरी भेजा गया। घरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 7 May 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। थाना धनघटा के रामजानकी मार्ग पर महाखरपुर के पास मंगलवार की रात खराब होकर खड़े ट्रक में पीछे से एक बाइक घुस गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महुली थाना क्षेत्र के और एक बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के डामरजोत मनौरी के निवासी थे। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा पुलिस के अनुसार ग्राम महाखरपुर राम जानकी मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली के करीब रोड पर एक ट्रक खराब स्थिति में खड़ा था। देर रात खराब ट्रक में पीछे से एक मोटरसाइकिल घुस गई।

मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अमन पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम मड़हाराजा थाना महुली, शनि पुत्र राधेश्याम निवासी परसौना थाना महुली, चंद्रभान पुत्र हरिचरण निवासी डामरजोत मनौरी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के रूप में हुई। तीनों युवकों के शव को किट बैग में पैक कर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया। मौत की सूचना मिलने पर युवकों के घरों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।