IBDI Vacancy : IBDI Bank Jr Assistant Manager JAM 676 Vacancy notification released IBDI Vacancy 2025: आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती, आवेदन कल से, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IBDI Vacancy : IBDI Bank Jr Assistant Manager JAM 676 Vacancy notification released

IBDI Vacancy 2025: आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती, आवेदन कल से

आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन 8 मई से www.idbibank.in पर जाकर कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
IBDI Vacancy 2025: आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती, आवेदन कल से

आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन 8 मई से www.idbibank.in पर जाकर कर सकेंगे। रिक्तियों में 271 पद अनारक्षित हैं। ओबीसी के लिए 124, ईडब्ल्यूएस के लिए 67, एससी के लिए 140, एसटी के लिए 74 पद आरक्षित हैं।

योग्यता

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 60% अंक।

एससी / एसटी / पीएच: 55% अंक।

आयु सीमा - 20 वर्ष से 25 वर्ष।

आवेदन फीस - सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1050/-

एससी/एसटी/पीएच: 250/-

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|