ब्लैक आउट के अंधेरे में लुट ना जाए ज्वेलरी दुकान, मॉक ड्रिल में पटना पुलिस की नई परेशानी
नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल से पहले पटना पुलिस के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। ब्लैक आउट के दौरान अंधेरा होने से आभूषण समेत अन्य कीमती सामानों की दुकानों पर लूट होने की आशंका बढ़ गई है।

बिहार समेत देश भर में बुधवार शाम को हवाई हमले से बचने का प्रशिक्षण देते हुए नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित होगी। सूबे की राजधानी पटना में शाम को 7 बजे से 10 मिनट के लिए बिजली बंद कर दी जाएगी। इस दौरान पूरे शहर में अंधेरा छा जाएगा। लोगों से घरों और दुकानों में इन्वर्टर से लाइट न चलाने की अपील की जा रही है। इस बीच पटना पुलिस के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। ब्लैक आउट के दौरान अपराधियों खासकर लुटेरों के सक्रिय होने की आशंका है। अंधेरे में कहीं ज्वेलरी दुकान या अन्य प्रतिष्ठानों से कीमती सामान की लूट या चोरी न हो जाए, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना में मॉक ड्रिल के दौरान सभी ज्वेलरी शॉप एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी एसएसपी अवकाश कुमार ने खास निर्देश दिए हैं। पावर कट होने के दौरान अपराधी सक्रिय हो सकते हैं, इस लिहाज से पुलिस विशेष सतर्कता बरतेगी।
बता दें कि बिहार में लुटेरे बैंक और आभूषण की दुकानों को अक्सर निशाना बनाते रहते हैं। बुधवार को ही समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा पर लुटेरों ने धावा बोल दिया। दोपहर में हथियार के बल पर अपराधियों ने ग्राहकों और बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 5 करोड़ रुपये का सोना और 15 लाख रुपये कैश लूट लिए। पिछले दिनों आरा में भी तनिष्क ज्वेलर्स के शोरूम में 10 करोड़ के गहनों की लूट हुई थी।