Lights to be switch off not go outside civil defense training before mock drill in Patna लाइट बंद करनी है, घरों से नहीं निकलना है; पटना में मॉक ड्रिल से पहले हुई ट्रेनिंग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLights to be switch off not go outside civil defense training before mock drill in Patna

लाइट बंद करनी है, घरों से नहीं निकलना है; पटना में मॉक ड्रिल से पहले हुई ट्रेनिंग

पटना में बुधवार दोपहर को जिला प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को शाम में होने वाली मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग दी गई। उन्हें बताया गया कि लोगों को सायरन बजते ही लाइट बंद करने और घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए समझाना है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 May 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
लाइट बंद करनी है, घरों से नहीं निकलना है; पटना में मॉक ड्रिल से पहले हुई ट्रेनिंग

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव और भारतीय सेना के पाक में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मॉक ड्रिल काफी अहम मानी जा रही है। पटना जिला प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग दी गई। इसमें उन्हें बताया गया कि शाम में सायरन बजते ही सड़कों पर गाड़ियों की लाइटें बंद करवानी हैं। साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत देनी है।

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार दोपहर को जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार शाम में होने वाले ब्लैक आउट से पहले सिविल डिफेंस से जुड़े 150 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। उन्हें बताया गया कि सायरन बजने के बाद कैसे लोगों को बिजली बंद करने के लिए समझाना है। साथ ही सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की लाइट भी बंद करवानी है।

ये भी पढ़ें:मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिले तैयार, ब्लैक आउट में क्या होगा; समझें
ये भी पढ़ें:सायरन बजते ही गाड़ी रोक लें, मोबाइल भी बंद; मॉक ड्रिल के दौरान क्या करना है?
ये भी पढ़ें:10 मिनट बिजली बंद, सायरन बजेंगे, गाड़ियों के पहिए थमेंगे; बिहार में मॉक ड्रिल कल

पटना के विभिन्न चौक-चौराहा पर सिविल डिफेंस के लोग माइक से आपातकालीन स्थिति की जानकारी देंगे। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को घरों से नहीं निकलने और किसी भी प्रकार की रोशनी नहीं जलाने की अपील की जाएगी। पटना में शाम के समय लगभग 400 की संख्या में सिविल डिफेंस के लोग सड़क पर रहेंगे।

10 मिनट बंद रहेगी बिजली, पटना पुलिस अलर्ट

भारत-पाक में जारी तनाव के बीच नागरिकों की सुरक्षा के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों को बताया जाएगा कि किसी भी हवाई हमले के दौरान कैसे अपनी जान को सुरक्षित रखा जा सकता है। मॉक ड्रिल के दौरान पटना में शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक बिजली बंद कर दी जाएगी। इससे पहले सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जाएगा। 10 मिनट तक शहर में पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा, मोबाइल चलाने और इन्वर्टर से रोशन करने पर भी मनाही है।

ब्लैक आउट को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी जेवर दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी एसएसपी अवकाश कुमार में विशेष निर्देश दिए हैं। लाइट कटने के दौरान अपराधी सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती हुई है।