high alert at patna airport after operation sindoor four flights are cancel भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, 4 विमानें भी रद्द, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newshigh alert at patna airport after operation sindoor four flights are cancel

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, 4 विमानें भी रद्द

भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पटना आने-जाने वाली चार विमानों को भी रद्द कर दिया गया है। बता दें कि आज पटना में मॉक ड्रिल भी होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 7 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, 4 विमानें भी रद्द

पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है। पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन से भारतीय खुश हैं और कई जगहों पर जश्न का माहौल है। इधर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है। पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार फ्लाइटों को भी रद्द भी किया गया है।

इंडिगो की विमान संख्या 6ई6485 जिसे 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आगमन होना था, इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी इंडिगो की विमान संख्या 6e 6394 को सुबह-सुबह 9:15 बजे पटना आना था चंडीगढ़ से इसे भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दो अन्य विमान को रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिले तैयार, ब्लैक आउट में क्या होगा; समझें

इंडिगो की विमान संख्या 6ई 6394 जिसे सुबह 9:55 बजे उड़ान भरकर भुनेश्वर जाना था, उसे रद्द किया गया है। जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591पटना गाजियाबाद को 11:55 में गाजियाबाद के लिए उड़ान भरना था जिसे रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद ही कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वायड की टीम तैनात है। एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में सड़क पर गोलीकांड का VIDEO, कारोबारी के पीठ और सीने पर दागी गोली