Beautification of Bichla Pokhara Initiated with 1 17 Crore Investment in Biltharoad 1.17 करोड़ से हो रहे पोखरा के सुंदरीकरण कार्य का लिया जायजा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBeautification of Bichla Pokhara Initiated with 1 17 Crore Investment in Biltharoad

1.17 करोड़ से हो रहे पोखरा के सुंदरीकरण कार्य का लिया जायजा

Balia News - बिल्थरारोड में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने सभासदों के साथ बिचला पोखरा का निरीक्षण किया। 1.17 करोड़ की लागत से पोखरे का निर्माण और सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। पोखरे के चारों ओर घाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 7 May 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
1.17 करोड़ से हो रहे पोखरा के सुंदरीकरण कार्य का लिया जायजा

बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने बुधवार को सभासदों के साथ बिचला पोखरा का निरीक्षण कर सुंदरीकरण कार्य का जायजा लिया। जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया। दिनेश गुप्त ने बताया कि 1.17 करोड़ की लागत से पोखरे का निर्माण व सुंदरीकरण किया जा रहा है। पोखरे के चारों तरफ घाट बनाए जा रहे हैं। बीच में मनोरम फव्वारा लगेगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा। बताया कि पोखरे के चारों तरफ सुरक्षात्मक जाली लगाने व लाइटिंग के लिए 65 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 20.26 लाख से मुख्य सड़क से मस्जिद होते हुए प्राथमिक विद्यालय तक मार्ग निर्माण, 9.46 लाख से शिव, दुर्गा व काली मंदिर मार्ग की इंटरलॉकिंग व पटरी निर्माण, 11.03 लाख से मुख्य सड़क से धर्मशाला होते हुए रामलीला मैदान मार्ग निर्माण तथा 26.34 लाख की लागत से सीसी रोड व इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।