India s Operation Sindoor A Heartfelt Response to Terrorism and Women s Strength हर एक सुहागिन के सिंदूर की कीमत जानती है सेना, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIndia s Operation Sindoor A Heartfelt Response to Terrorism and Women s Strength

हर एक सुहागिन के सिंदूर की कीमत जानती है सेना

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से एयर स्ट्राइक की। यह नाम महिलाओं के लिए भावनात्मक महत्व रखता है, क्योंकि यह उनके पति की हत्या के बदले की भावना को दर्शाता है। महिलाएं इस कार्यवाही पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 7 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
हर एक सुहागिन के सिंदूर की कीमत जानती है सेना

हर एक सुहागिन के सिंदूर की कीमत जानती है सेना - सिंदूर पोछने वालों का भारत यही हश्र करेगा - आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखने से महिलाएं भावुक - बदला गया, प्रधान संवाददाता पहलगाम में आंतकियों की करतूत पूरे विश्व ने देखा। लेकिन भारत लोगों की मौत की बदला चाहता था। पूरे देश ने उस तस्वीर को जिसमें महिला अपने पति के पास बैठी थी, जिन्हें आतंकियों ने गोली मार दी थी। तभी कहा जा रहा था सुहागिनों के सिंदूर का बदला भारत जरुर लेगा। मंगलवार की रात जब भारत ने एयर स्ट्राइक का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया और आतंकियों को मार गिराया तो महिलाओं की आखों में गर्व देखने को मिला।

निजी स्कूल संचालिका अलका सिंह बताती है कि आतंकियों ने औरत के सिंदूर को पोछने का काम किया। देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि तुमने औरत के सिंदूर को पोछा है यही तम्हें मिटाएगा। ऑपरेशन का नाम और काम दोनों बहुत बढ़िया है। जीबीएम कॉलेज की प्रोफेसर रश्मि प्रियदर्शिनी बताती हैं कि जिस प्रकार से आतंकियों ने सिंदूर देखकर उनके पति को मारा इस नाम से साफ मैसेज जाता है कि सिंदूर की कितनी कीमत होती है। सिंदूर हमारी शक्ति को भी दर्शाता है। वहीं डॉ. मेघा सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार से महिलाओं के सामने उनके पति को मारा गया। कह सकते हैं कि सिंदूर को मिटाया गया। ऑपरेशन सिंदूर उसी का बदला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सलाहकारों ने यह नाम रखा। इसके बाद जो कार्रवाई की उससे हमलोग को ऐसा लग रहा कि हमारा बदला पूरा हुआ है। नाम से भावनात्मक लगाव हुआ महसूस महिलाएं बताती है कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुना तो लगा जैसे हमारा बदला है। भावनात्मक लगाव महसूस हुआ। बालाजी नगर की रजनी ने कहा कि किसी पत्नी के सामने उसके पति की हत्या कर दी जाए, उसकी मांग सूनी कर दी जाए। इससे खराब क्या हो सकता है। ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर जो बदला दिया गया है वह काबिलेतारीफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।