नगर पंचायत की भूमि ने प्रशासन ने हटवाया कब्जा
Mainpuri News - भोगांव। नगर पंचायत की भूमि पर हुए कब्जे को एसडीएम, तहसीलदार व ईओ नगर पंचायत ने मिलकर हटवाया और नगर पंचायत का बोर्ड लगवा दिया।

नगर पंचायत की भूमि पर हुए कब्जे को एसडीएम, तहसीलदार व ईओ नगर पंचायत ने मिलकर हटवाया और नगर पंचायत का बोर्ड लगवा दिया। कब्जा हटवाने टीम पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। दूसरे पक्ष ने प्रशासन पर आरोप लगाए और नगर पंचायत द्वारा अवैध कब्जा करने की बात कही। कब्जा हटवाने के दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। कस्बा के बड़ा बाजार स्थित आशिक की कोठी के निकट जमीन नगर पंचायत के नाम दर्ज है। इस भूमि पर करियानीम निवासी युवक द्वारा कई वर्षों से कब्जा चला आ रहा है। मामले में अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम से की गई थी।
जांच में नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट तहसीलदार को मिली। मंगलवार को एसडीएम संध्या शर्मा, तहसीलदार गौरव कुमार, ईओ नगर पंचायत अवनीश गंगवार, वरिष्ठ लिपिक अमित मिश्रा, लेखपाल पवन कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवा दिया। नगर पंचायत कर्मियों ने इस जमीन पर नगर पंचायत का बोर्ड लगाया। वहीं दूसरे पक्ष के शहरोज खान ने बताया कि जमीन को नगर पंचायत का बताकर अवैध कब्जा करवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।