Burglars Steal Jewelry and Cash from Soldier s Home in Chhibramau फौजी के बंद घर से चोरों ने लाखों के जेवरात-नगदी चोरी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBurglars Steal Jewelry and Cash from Soldier s Home in Chhibramau

फौजी के बंद घर से चोरों ने लाखों के जेवरात-नगदी चोरी

Kannauj News - छिबरामऊ में सौरिख कस्बे के बिधूना रोड पर एक फौजी के बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और 40 हजार रुपये की नगदी चुरा ली। परिवार शादी समारोह में गया था और जब लौटे, तो उन्हें चोरी का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 8 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
फौजी के बंद घर से चोरों ने लाखों के जेवरात-नगदी चोरी

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के बिधूना रोड स्थित फौजी के बंद पड़े घर में चोरों ने बीती रात मेन दरवाजे के कुंडे व ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात समेत 40 हजार रुपये की नगदी पार कर दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। पीडि़त ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। कस्बे के बिधूना रोड स्थित फौजी विनोद कुमार पाल पुत्र रामकिशन मंगलवार की रात अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर खडिऩी चौकी के गांव ककरैया अपनी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार की सुबह जब वह घर लौटे, तो देखा मेन गेट का ताला व कुंडा टूटा पड़ा है।

घर के अंदर अलमारी व बक्शे खुले पड़े थे, पूरा सामान बिखरा पड़ा था। यह नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए। विनोद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। विनोद ने बताया कि चोर घर से 40 हजार रुपये की नगदी समेत सोने की जंजीर, तीन अंगूठी, एक जोड़ी सुई धागा, एक जोड़ी झाले, चांदी की पायलें, कमर कंधनी समेत कीमती कपड़े चोरी कर ले गए। वहीं इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।