तेज आंधी और गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश, ओले भी गिरे मौसम हुआ सुहाना
जामताड़ा। प्रतिनिधि तेज बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं बुधवार को शादी विवाह का माहौल इस आंधी और बारिश के कारण काफी प्रभावित ह

तेज आंधी और गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश, ओले भी गिरे मौसम हुआ सुहाना जामताड़ा। प्रतिनिधि बुधवार के दिन भर तेज धूप और थकाने वाली गर्मी से शाम को लोगों को राहत मिली। बुधवार के शाम अचानक आंधी और गरज के साथ कोई मूसलाधार बारिश ने जामताड़ा शहर के लोगों को राहत देने का काम किया। वही शुरुआती दौर में बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले भी गिरे। अचानक तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। तेज बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं बुधवार को शादी विवाह का माहौल इस आंधी और बारिश के कारण काफी प्रभावित हुआ है आंधी और बारिश के कारण सजावट और अन्य व्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ा है।
जिले में बुधवार की शाम मौसम ने करवट लिया और तेज आंधी एवं गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। लगभग घंटे भर से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई। हालांकि उसके बाद हवा की रफ्तार में कमी आ गई लेकिन बारिश होती रही। वही शहर गली मोहल्ले में पानी भी भर गया। बारिश के बाद पूरे जिले में मौसम सुहाना हो गया। बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वही तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। बारिश के दौरान जामताड़ा का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था जबकि दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। वही मौसम खराब होते ही सुरक्षा की दृष्टि से बिजली विभाग की ओर से जिले में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। तेज हवा के कारण कई जगह से पेड़ की डालियां टूटने की शिकायत मिली है। वहीं कई स्थानों पर फॉल्ट भी आया है। बारिश समाप्त होने के बाद बिजली विभाग की टीम फॉल्ट ढूंढ कर बिजली व्यवस्था बहाल करने में जुट गई है। फोटो जामताड़ा 02: बारिश के दौरान गिरे छोटे-छोटे ओले फोटो जामताड़ा 03: तेज आंधी के साथ हो रही मूसलाधार बारिश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।