Electricity Theft Crackdown 10 Homes Caught in Major Operation टीम ने दस घरों में बिजली चोरी पकड़ी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Theft Crackdown 10 Homes Caught in Major Operation

टीम ने दस घरों में बिजली चोरी पकड़ी

Firozabad News - एसएन विद्युत उपकेंद्र और ककरऊ कोठी विद्युत उपकेंद्र द्वारा चलाए गए अभियान में 10 घरों पर बिजली चोरी की गई। उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला ने बताया कि ये लोग मीटर बाईपास करके बिजली चुरा रहे थे। सभी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 8 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
टीम ने दस घरों में बिजली चोरी पकड़ी

एसएन विद्युत उपकेंद्र केंद्र एवं ककरऊ कोठी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत चलाए गए बड़े अभियान के दौरान 10 घरों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला ने बताया कि अभियान के तहत कुल 10 घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग मीटर बाईपास कर अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। अभियान से अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बुधवार को सभी के खिलाफ विभागीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उपखंड अधिकारी ने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।