शादी के लिए पैसे निकालने पहुंचे थे अधिकतर ग्राहक
समस्तीपुर के एक बैंक में लूट की वारदात के दौरान तीन ग्राहक और पांच बैंक कर्मी मौजूद थे। बदमाश ग्राहक बनकर आए और हथियार के बल पर 15 लाख रुपये और सोने के आभूषण लूट लिए। लूटपाट के दौरान बैंक के अंदर गोली...

समस्तीपुर। बैंक में मौजूद ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर समर्था के सुनील कुमार, उनकी पत्नी विभा कुमारी और साले मुसरीघरारी निवासी अजय कुमार ने बताया कि जिस समय बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय बैंक में उन तीनों ग्राहक के अलावे पांच बैंक कर्मी ही मौजूद थे। ग्राहक बनकर घुसे बदमाशों ने हथियार तान सभी से फोन छीन लिया फिर बैंक कर्मी से मारपीट करने लगे। सभी के हाथों में हथियार था। पिस्टल की नोक पर लॉकर का चेस्ट खोलवाकर 15 लाख नगद निकलवाए फिर गोल्ड लॉकर को भी खुलवाया। विरोध करने पर बैंक कर्मियों से मारपीट भी किया गया।
बदमाशों ने ग्राहकों के भी बैग में रखे सात हजार रूपया ले लिया। ग्राहक अजय ने बताया कि शादी समारोह को लेकर व बैंक से पैसे निकालने आए थे। इसी बीच लूट की घटना हो गयी। बदमाशों ने बैंक के अंदर गोली भी चलायी, जिसके खोखा को पुलिस ने बरामद किया है। सभी बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे और सभी गाली-गलौज करते हुए आधे घंटे के भीतर लूटपाट कर निकल गये। खाता खुलवाने के नाम पर घुसे थे बदमाश बैंक मैनेजर शानू सक्सेना में बताया की खाता खुलवाने के नाम पर पहले कुछ ही अपराधी प्रवेश किए थे। वहां उन लोगों ने कर्मियों से यह भी पूछा था कि खाता खोलने के लिए किस-किस दस्तावेज की जरूरत होती है? इसके बाद अन्य अपराधी भी बैंक में एक-एककर आ गए। इसके बाद सभी अपराधियों ने पहले सभी को अपने कब्जे में काबू किया और फिर घटना को अंजाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।