Armed Robbery at Samastipur Bank 15 Lakhs Cash and Gold Looted शादी के लिए पैसे निकालने पहुंचे थे अधिकतर ग्राहक, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsArmed Robbery at Samastipur Bank 15 Lakhs Cash and Gold Looted

शादी के लिए पैसे निकालने पहुंचे थे अधिकतर ग्राहक

समस्तीपुर के एक बैंक में लूट की वारदात के दौरान तीन ग्राहक और पांच बैंक कर्मी मौजूद थे। बदमाश ग्राहक बनकर आए और हथियार के बल पर 15 लाख रुपये और सोने के आभूषण लूट लिए। लूटपाट के दौरान बैंक के अंदर गोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
शादी के लिए पैसे निकालने पहुंचे थे अधिकतर ग्राहक

समस्तीपुर। बैंक में मौजूद ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर समर्था के सुनील कुमार, उनकी पत्नी विभा कुमारी और साले मुसरीघरारी निवासी अजय कुमार ने बताया कि जिस समय बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय बैंक में उन तीनों ग्राहक के अलावे पांच बैंक कर्मी ही मौजूद थे। ग्राहक बनकर घुसे बदमाशों ने हथियार तान सभी से फोन छीन लिया फिर बैंक कर्मी से मारपीट करने लगे। सभी के हाथों में हथियार था। पिस्टल की नोक पर लॉकर का चेस्ट खोलवाकर 15 लाख नगद निकलवाए फिर गोल्ड लॉकर को भी खुलवाया। विरोध करने पर बैंक कर्मियों से मारपीट भी किया गया।

बदमाशों ने ग्राहकों के भी बैग में रखे सात हजार रूपया ले लिया। ग्राहक अजय ने बताया कि शादी समारोह को लेकर व बैंक से पैसे निकालने आए थे। इसी बीच लूट की घटना हो गयी। बदमाशों ने बैंक के अंदर गोली भी चलायी, जिसके खोखा को पुलिस ने बरामद किया है। सभी बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे और सभी गाली-गलौज करते हुए आधे घंटे के भीतर लूटपाट कर निकल गये। खाता खुलवाने के नाम पर घुसे थे बदमाश बैंक मैनेजर शानू सक्सेना में बताया की खाता खुलवाने के नाम पर पहले कुछ ही अपराधी प्रवेश किए थे। वहां उन लोगों ने कर्मियों से यह भी पूछा था कि खाता खोलने के लिए किस-किस दस्तावेज की जरूरत होती है? इसके बाद अन्य अपराधी भी बैंक में एक-एककर आ गए। इसके बाद सभी अपराधियों ने पहले सभी को अपने कब्जे में काबू किया और फिर घटना को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।