युवतियों ने पहली बार की रैंप वॉक
उत्तराखंड में एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा मिस टीन उत्तराखंड-2025 का आयोजन किया गया। सोमवार को होटल में 22 युवतियों ने पहली बार रैंप पर वॉक किया। कार्यक्रम की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि यह...

उत्तराखंड की प्रतिभा, सुंदरता और आत्मविश्वास को मंच देने के लिए एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड -2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फर्स्ट लुक सोमवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में किया गया। इस खास मौके पर गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों की 22 युवतियों ने पहली बार रैंप पर वॉक की। एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से ओर से मिस टीन उत्तराखंड -2025 के सीजन-4 में युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला।इस दौरान वॉक कर युवतियों ने अपना इंट्रो मीडिया को दिया। उन्होंने बताया कि फर्स्ट लुक से पहले हुई ग्रूमिंग से उनको बहुत फायदा हुआ है।
साथ ही एक आत्मविश्वास भी उनके अंदर आया। इस मौके पर एंबेलिश टेलेंट मैनेजेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि यह इवेंट केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो इन युवतियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देता है। उन्होंने बताया कि फर्स्ट लुक के बाद अलग-अलग सब टाइटल का आयोजन होगा। हालांकि सबके रिजल्ट की घोषणा ग्रैंड फिनाले वाले दिन ही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।